केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयुक्त ने कहा विधार्थियों के सर्वांगीण विकास का केन्द्र बने विद्यालय
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयुक्त ने कहा विधार्थियों के सर्वांगीण विकास का केन्द्र बने विद्यालय

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयुक्त ने कहा विधार्थियों के सर्वांगीण विकास का केन्द्र बने विद्यालय
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकआयुक्त ने कहा विधार्थियों के सर्वांगीण विकास का केन्द्र बने विद्यालय FC
जयपुर,
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 6 प्रताप नगर की विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को मण्डल के बोर्ड रूम में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने कहा कि हमारा प्रयास विधार्थियों के सर्वांगीण विकास पर होना चाहिए। उनमें भाषिक दक्षता के साथ नैतिकता का स्तर भी सर्वोच्च रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थान होता है जहां पर हम देश के भविष्य का निर्माण करते है। आयुक्त ने कहा कि बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए और उन्हें विद्यालय द्वारा माहौल उपलब्ध करवाना चाहिए। उनमें अन्र्तनिहित प्रतिभाओं के तराशने पर काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रांगण साफ-सुथरा और अच्छा होना चाहिए। उसमें पीने का पानी, खेलकूद, लाईबे्ररी, क्लास रूम जैसी सुविधाएं व्यवस्थित होनी चाहिए। विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षिक गतिविधियों, खेलकूद, संगीत, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नाटकों का मंचन जैसी अन्य गतिविधियों पर भी काम होना चाहिए। विद्यालय को अच्छा बनाने के लिये सी.एस.आर. और अभिभावकों का भी सहयोग लिया जा सकता है।बैठक में विद्यालय के रख रखाव, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय हेतु आवश्यक कार्य, विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षा व विद्यालय कैम्पस की चारदीवारी की उंचाई बढ़ाने एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई।उल्लेखनीय है कि आयुक्त इस विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और सदस्य सचिव श्री जी.डी. मीना, प्रख्यात शिक्षाविद श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्री डी.के. वर्निया, संगीतज्ञ श्रीमती रीता रॉय, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. आर.के. मीना, अजा/जजा प्रतिनिधि श्री इंदरमल दानोदिया, शिक्षक प्रतिनिधि श्री नत्थु सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती सीमा पारीक, श्री मुकुट बिहारी मीना, सहयोजित सदस्य कमांडेंट वाई.पी. सिंह अध्यक्ष, CGEWCC श्री डी.के. शुक्ला, और तकनीकी सदस्य श्री आर.सी. बुडानीया उपस्थित थे।