सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान स्काउट बालचरों ने की खुशहाली की कामना*

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान स्काउट बालचरों ने की खुशहाली की कामना*

*सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान स्काउट बालचरों ने की खुशहाली की कामना*

*स्काउट बालचरों की योग्यता वृद्धि के लिए बायतु में चल रहा सात दिवसीय स्काउट शिविर सम्पन्न* 
*बायतु :-* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बायतु के तत्वावधान में आयोजित हो रहे सात दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का समापन शुक्रवार सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ। स्थानीय संघ सचिव जेहाराम चौधरी ने बताया कि इस शिविर मे बायतु ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों के स्काउट बालचरों ने सहभागिता की। शिविर के दौरान बालचरों की योग्यता वृद्धि के साथ-साथ उन्हें समाजसेवा और राष्ट्रसेवा संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। बालचरों को बीपी सिक्स व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, श्रमदान के महत्व, प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना, दिशा ज्ञान, कंपास, विभिन्न प्रकार के मानसिक और शारीरिक पुष्टि दायक खेल, भोजन बनाने की कला, टोली विधि से कार्य करना, आग जलाना और बुझाना, विभिन्न दक्षता पदक, खोज के चिन्ह आधारित हाइक, वाइल्ड गेम, किम गेम का प्रशिक्षण देकर जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर के सप्तम दिवस के प्रात: सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ ही शिविर सम्पन्न हुआ। सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे बालचरों द्वारा खुशहाली की कामना की गई। शिविर के दौरान सचिव जेहाराम चौधरी, ट्रेनिंग काउंसलर हरि सिंह कड़वासरा, रिड़मलराम जाणीं, उल्लास ओपन ट्रूप यूनिट लीडर काउंसलर गणपत चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, मोटाराम पंवार, विरधाराम सारण, मोतीराम सऊ, स्काउट बालचर रमेश लेघा, राकेश भांभु, नारणाराम सारण, भुपेन्द्र चौधरी, सुरेश पोटलिया, जितेन्द्र, रमेश सैन सहित बालचरों ने शिविर को सम्पन्न करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान बेहतरीन सेवाकार्य करने पर बालचर भूपेंद्र, राकेश, रमेश, जितेन्द्र, नारणाराम को सम्मानित किया गया।