स्काउटिंग विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाता है : चौधरी* *जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने किया हीरा की ढाणीं मेंचल रहे स्काउट शिविर का निरीक्षण*

*स्काउटिंग विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाता है : चौधरी*
*जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने किया हीरा की ढाणीं मेंचल रहे स्काउट शिविर का निरीक्षण*
*बायतु :-* वर्तमान शिक्षा प्रणाली में सह शैक्षणिक गतिविधियों का अत्यंत महत्व है और इन गतिविधियों में स्काउटिंग का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है स्काउटिंग विद्यार्थियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाता है। यह बात राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बायतु के तत्वावधान में हीरा की ढाणी में आयोजित द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के पांचवें दिन निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कही ।
स्काउट्स को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि वर्तमान में एकल होते परिवारों, शिक्षा की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सोशल मीडिया के जमाने में कैंम्पिंग बाल्यकाल में एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है इसके माध्यम से विद्यार्थी घर से दूर रहना, समग्र जीवन जीने की कलाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, प्राथमिक सहायता, आपदा के दौरान प्रबंधन, सेवा कार्य और दैनिक जीवन बेहतर बनाने के तौर तरीके सीखता हैं ,साथ ही इन गतिविधियों से विद्यार्थियों को अपने भावी जीवन को
बेहतर बनाने के गुर सीखने को मिलते हैं। शिविर का परिचय देते हुए ट्रेनिंग काउंसलर गणपत चौधरी ने बताया कि इस शिविर में गिड़ा ब्लॉक के 13 विद्यालयों के 174 स्काउट भाग ले रहे हैं। जिसमें स्काउट्स को द्वितीय एवं तृतीय सोपान स्तर की विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण ट्रैनिंग काउंसलर संतोष कुमार गोदारा, भूराराम प्रजापत, खुमाराम चौधरी, श्रीकृष्ण बाना, करणसिंह राठौड़, मोहित कड़वासरा ने दिया। अब प्रशिक्षण में दिए गए विषयों का जांच कार्य किया जाएगा। जिसमें उत्तीर्ण स्काउट को आगामी स्तर के लिए प्रोन्नत किया जाएगा ।