केंप फायर में स्काउट बालचरों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*

केंप फायर में स्काउट बालचरों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*

*केंप फायर में स्काउट बालचरों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां*

*हीरा की ढाणीं में चले रहे स्काउट शिविर में हुआ केंप फायर कार्यक्रम का आयोजन, सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ आज होगा शिविर का समापन*

*बायतु:-* राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बायतु के तत्वावधान में राबाउप्रावि हीरा की ढाणीं में चल रहे स्काउट बालचरों के द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण जांच शिविर में पांचवें दिन शाम को विशाल कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-नन्हे बालचरों द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनिवाल, भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूढ और एसीबीईओ सतीश कुमार लेघा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। ट्रैनिंग काउंसलर गणपत चौधरी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पीईईओ पूनियो का तला संतोष कुमार गोदारा ने स्काउट संगठन की जानकारी दी।अतिथियों ने स्काउट बालचरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्काउटिंग का जीवन ही बच्चों को अनुशासनशील बनाता है। अतिथियों ने अपने बचपन के जीवन की बातों को बालचरों के साथ साझा किया। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनिवाल और भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी भी विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग में सहभागिता कर चुके हैं। अतिथियों ने स्थानीय संघ बायतु की प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग की गतिविधि को अनिवार्य रूप से संचालित करवाने के लिए हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
       शिविर के दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, भाजपा नेता तिलोकचंद चौधरी, रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनिवाल और सामाजिक कार्यकर्ता हरखाराम सारण हीरा की ढाणीं द्वारा बालचरों के लिए एक-एक समय के भोजन की व्यवस्था की गई। वहीं भाजपा नेता बालाराम मूढ द्वारा 51 सौ रूपये का सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीकृष्ण बाना द्वारा किया गया।
        इस दौरान कार्यक्रम में महेंद्र सियोल, मोतीराम सऊ, हरखाराम सारण, श्रीकृष्ण बाना, खूमाराम चौधरी, करणसिंह महेचा, भूराराम प्रजापत, विरेन्द्र कुमार गोदारा, मोहित कड़वासरा, चिराग बाना, लक्ष्मणराम प्रजापत, नरपतराम जांगिड़ सहित स्काउट बालचर उपस्थित रहे।