तीन विद्यार्थियो का नवोदय विद्यालय में चयन

तीन विद्यार्थियो का नवोदय विद्यालय में चयन

*तीन विद्यार्थियो का नवोदय विद्यालय में चयन


*बायतु:-* शिव शक्ति विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शिव शक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बायतु में अध्ययनरत छात्रा गरिमा चौधरी पुत्री श्री गोपाल कृष्ण मूंढ व छात्र ललित सारण पुत्र श्री तेजसिंह सारण तथा महेन्द्र जांणी पुत्र श्री नेनाराम  जांणी का कक्षा 6 के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ। विद्यार्थियो के चयन का समाचार मिलने पर विद्यालय व परिवार में खुशी की लहर छा गई।ललित सारण व महेन्द्र जांणी इंजीनियर बनकर तथा गरिमा चौधरी डॉक्टर बनकर जन सेवा व राष्ट्र सेवा करना चाहते है। इन्होने अपनी सफलता का श्रेय शिव शक्ति की कृपा व विद्यालय के नियमित अध्ययन को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदयसिंह चौधरी ने जानकारी दी,कि प्रतिदिन छः घण्टे अध्ययन कर इन विद्यार्थियो ने यह सफलता अर्जित की इन विद्यार्थियो को गत दो वर्षो से नवोदय प्रवेश परीक्षा मे  चयन होने की तमन्ना थी।