सेंशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज की।
सेंशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज की।

सिरोही
सेंशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता ने दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज की।
दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज की मामला बीते 22 जुलाई शिवगंज पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा,उक्त प्रकरण में आरोपी महावीर सिंह पुत्र जीव सिंह निवासी पोसालिया को पुलिस ने किया था गिरफ्तार मामले में पाया था दोषी,अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल होने पर आरोपी ने राहत के लिए लगाया था जमानत आवेदन,परंतु सरकार की ओर से विद्वान लोक अभियोजक दिनेश राजपुरोहित की दमदार तथ्यों से परिपूर्ण पैरवी से पूरी सहमति जताते हुए और अपराध की गंभीरता एवं महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों की वृद्धि रोकने की पहल में दुष्कर्म के आरोपी का जमानत आवेदन रद्द किया।