शहीद प्रतीक पूर्ण तांबेकर सेतु पर आज शहीद कैप्टन प्रतीक के नाम का जेंट्री गेट का लोकार्पण

कैप्टन प्रतीक पुणतांबेकर की पुण्यतिथि पर प्रतीक सेतु पर एक विशाल जेंट्री गेट शहीद प्रतीक के नाम पर रखा गया

शहीद प्रतीक पूर्ण तांबेकर सेतु पर आज शहीद कैप्टन प्रतीक के नाम का जेंट्री गेट का लोकार्पण राजेंद्र नगर में हुआ
   मधु वर्मा प्रशांत बडवे एवं अभिषेक बबलू शर्मा द्वारा लोकार्पण करते हुए वीडियो
       आज सहित कैप्टन प्रतीक पुणतांबेकर की पुण्यतिथि पर प्रतीक सेतु पर एक विशाल जेंट्री गेट शहीद प्रतीक के नाम पर रखा गया जिसका लोकार्पण उनकी पुण्यतिथि पर आज किया गया आज के दिन शहीद प्रतीक की माता भावुक हो उठी वही प्रतीक के पिता द्वारा ढांढस दिलाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईडी अध्यक्ष मधु वर्मा पार्षद प्रशांत बडवे एवं एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित दिखे वही लोकप्रिय पार्षद प्रशांत बडवे जो निरंतर प्रयासरत थे कि इस जेंट्री गेट का जल्दी लोकार्पण हो इसके लिए लोगों ने पार्षद प्रशांत बडवे का धन्यवाद अदा किया वही प्रतीक के माता-पिता भी इसके चलते अपने आप को गरिमामय महसूस करते दिखाई दिए वहीं बड़ी संख्या में वह वासियों ने शहीद प्रतीक पुणतांबेकर को दिल से श्रद्धांजलि देकर फूल अर्पित किए और भारत माता की जय के नारे लगाएं 
बाइट :- शहीद प्रतिक के पिता
बाइट :- पार्षद प्रशांत बडवे
इंदौर से आशीष तिवारी की रिपोर्ट
राज्य संपादक :- प्रितेश सोनी इन्दौर