Rk पब्लिकेशन की फाउंडर कोमल शर्मा को मिलने आई शालू वर्मा आजमगढ़ से

Rk पब्लिकेशन की फाउंडर कोमल शर्मा को मिलने आई शालू  वर्मा आजमगढ़ से

 अम्बाला (हरियाणा)

R.k पब्लिकेशन की फाउंडर को मिलने आई, शालू वर्मा आजमगढ़ से... शालू वर्मा का कहना है ,की जबसे वो कोमल शर्मा को मिली थी ,तब से उनकी ख्वाहिश थी आज पूरी हुई, उनोहने गुरु का दर्जा दिया है, कोमल शर्मा का कहना है उन्हें बहुत अच्छा लगा मिल कर बहुत समय व्यतीत किया ,कैंट के shubhas पार्क में वक्त बिताया, बहुत सारी फ़ोटो भी ली खाया पिया खूब मस्ती की लग ही नही रहा था पहली बार मिले हैं, सबसे अच्छा तब लगा कोमल शर्मा ने कहा जब शालू ने उनके पैरों को छुआ आज उसने वो दर्जा दिया जो वो कहती थी, कोमल शर्मा यह कहती है जो भी आज नाम पहचान है ये सब उनके माँ बाप की बदौलत है, कोमल शर्मा के साथ अंजलि शर्मा भी थी ।कोमल शर्मा का कहना है जो आज उनके पास कला है, ये माँ सरस्वती की देन माँ बाप साथ ओर rk का विश्वास है, वो ये चाहती है सब को जो भी कला मिली है उस से अपनी पहचान बनाए, वो ओनर या फाउंडर नही बल्कि एक इंसान एक परिवार की तरह ही रहती है ,आज जो उनकी पहचान है इसका हकदार अपने माता पिता को देती है, वो ये कहती है भी जैसे मेरे माँ बाप है हर किसी को मिले ,आज जो ये दुनिया जानती है आज जो सम्मान मिल रहा है वो माँ बाप की बदौलत है, वो चाहती है हर घर घर जा कर हर किसी की कला को पहचान देना चाहती है,शालू वर्मा के साथ मुलाकात उनके जीवन की यादगार बन गई