भैरों खेड़ा स्कूल में बच्चों को जूते-टाई वितरित, मुख्याध्यापक परवीन गोयल ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार दुग्गल ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए परवीन गोयल सहित पूरे स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अध्यापक सोहम, दिनेश शास्त्री, सविता पवार, अनिल मलिक, अनिल सिवाच के साथ-साथ कुलदीप गहलावत, नसीब, तस्वीर फुलिया, मीना कुमारी, पूनम व सुनीता भी उपस्थित रहीं।

भैरों खेड़ा, 21 अप्रैल: राजकीय माध्यमिक विद्यालय भैरों खेड़ा में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) के अवसर पर मुख्याध्यापक परवीन गोयल ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को जूते और टाई वितरित कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर गांव की समस्त पंचायत, अभिभावकगण व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. सुनील कुमार दुग्गल ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए परवीन गोयल सहित पूरे स्कूल स्टाफ का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अध्यापक सोहम, दिनेश शास्त्री, सविता पवार, अनिल मलिक, अनिल सिवाच के साथ-साथ कुलदीप गहलावत, नसीब, तस्वीर फुलिया, मीना कुमारी, पूनम व सुनीता भी उपस्थित रहीं।
इस प्रेरणादायक आयोजन से न केवल बच्चों को प्रोत्साहन मिला, बल्कि शिक्षा के प्रति अभिभावकों की भागीदारी भी बढ़ी। कार्यक्रम में मुख्याध्यापक के इस प्रयास की खूब सराहना की गई।