श्री राम नौ कुंडीय महायज्ञ,श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न
श्री राम नौ कुंडीय महायज्ञ,श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न
श्री राम नौ कुंडीय महायज्ञ,श्रीमद् भागवत कथा सम्पन्न
चित्तौड़गढ़।
बेगूं क्षेत्र के नंदवाई में स्थित गणेश घाटी गौशाला में श्री राम नौ कुंडीय महायज्ञ,श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। जानकारी के अनुसार माधवाश्रम पर 2 दिसंबर से परम पूजनीय महंत श्री राम प्रिय दास जी महाराज के सानिध्य में श्री राम नौ कुंडीय महायज्ञ आचार्य विनोद व्यास एवं अन्य आचार्य के सानिध्य में प्रतिदिन 9 जोड़ों के साथ महायज्ञ चल रहा है। साथ ही श्रीमद् भागवत कथा श्री लवकुश जी महाराज के मुखारविंद से कथा का आज छठा दिन था। जिसमें कृष्ण रुक्मणी का विवाह का आयोजन किया गया। बुधवार को प्रातः 7:30 बजे से ब्रह्मलीन गुरुदेव माधव दास जी महाराज की मूर्ति की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से नंदवाई गांव में निकली। उसके पश्चात प्रातः 9 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया। दोपहर 12:21 पर ब्रह्मलीन महंत जी श्री माधव दास जी महाराज की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं आए हुए महंतो एवं साधु संतों की महंत विदाई के पश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया। मंगलवार को 7 दिसंबर को जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने श्रीमद् भागवत कथा एवं महाराज जी की मूर्ति कि सहस्त्रधारा जलाभिषेक ने भाग लिया। साथ ही जितेंद्र सिंह नाहरगढ़ जीतू बन्ना ने भी श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया। बुधवार को बेगू प्रधान साहब नारू भील भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर महाराज श्री राम प्रियदास महाराज के आदेश के अनुसार 40 वर्षों पश्चात अपने पैरों में जूते पहने यह दृश्य बड़ा ही भावविभोर एवं मनमोहक था। जिसमें श्रद्धालुओं ने नाचते गाते इस धार्मिक कार्यक्रम का आनंद उठाया।