कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बाप बेटे ने युवक से ₹5 लाख की ठगी की
कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बाप बेटे ने युवक से ₹5 लाख की ठगी की
श्रीगंगानगर
कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बाप बेटे ने युवक से ₹5 लाख की ठगी की
यह मामला श्रीगंगानगर राजस्थान के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र का है। नौकरी दिलाने के नाम पर ₹5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मुकेश बिश्नोई भरत नगर में अदालत में इस्तगासा दायर किया है। जिसके आधार पर हिंदू मलकोट थाना क्षेत्र में गांव भदोही निवासी अनिरुद्ध व उसके के पिता राजकुमार पर मामला दर्ज किया गया, वह जांच शुरू की गई। मुकेश बिश्नोई हनुमानगढ़ जिला पीलीबंगा तहसील क्षेत्र 21 ऑडी बॉडी के निवासी ने बताया कि उसने फरवरी 2019 में कृषि पर्यवेक्षक की परीक्षा दी थी।b.a. B.Ed शिक्षित है अनिरुद्ध को वह 10 से 12 सालों से जानता था।अनिल ने उसे एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नई दिल्ली मैं उसकी अच्छी जान पहचान का झांसा दिया तथा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नौकरी दिलवा देने का भरोसा दिलाया और उसने उसे 10 से 15 लाख रुपए खर्चे का बताया। जिसके एवज में मुकेश विश्नोई ने बताया कि अनुरोध ने ₹4 लाख 50 हजार रुपए एडवांस लिए तथा भरत नगर स्थित घर में आकर कुछ फॉर्म और कागज पर दस्तखत कराए थे। तथा अनिरुद्ध ने कहा कि 60 दिनों के भीतर कॉल लेटर आ जाएगा। कुछ दिनों बाद मल्टीपरपज स्कूल के पास बुलवाकर ₹50000 की और मांग कर के ले लिए 2 महीने के समय के बाद काफी समय तक अनिरुद्ध उसके पिता राजकुमार टालमटोल करते रहे इसी बीच फरवरी में लोग डाउन लग गया जुलाई में अनलॉक के बाद अनिरुद्ध ने फोन उठाना बंद कर दिया। बार-बार संपर्क पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कुछ लोगों के साथ मिलकर गोल बाजार में मोहम्मद हैदर नामक व्यक्ति की दुकान पर इन लोगों ने पंचायत की जिसमें अनिरुद्ध व पिता ने रकम वापसी करने से इंकार कर दिया।