श्री नारायण  मानव उत्थान समिति  के द्वारा  लाल बाग में 9 दिनेश जनजाति फूड फेस्टिवल  एवं जड़ी बूटी मेले का  आयोजन 11 फरवरी से   शुभारंभ होगा l

श्री नारायण  मानव उत्थान समिति  के द्वारा  लाल बाग में 9 दिनेश जनजाति फूड फेस्टिवल  एवं जड़ी बूटी मेले का  आयोजन 11 फरवरी से   शुभारंभ होगा l
श्री नारायण  मानव उत्थान समिति  के द्वारा  लाल बाग में 9

इंदौर न्यूज़ l  श्री नारायण मानव उत्थान समिति के द्वारा लाल बाग में 9 दिनेश जनजाति फूड फेस्टिवल एवं जड़ी बूटी मेले का आयोजन 11 फरवरी से शुभारंभ होगा l


 यह आयोजन 11 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा इस कार्यक्रम में करीब 450 स्टॉल लगेंगे जिनमें कई प्रकार के व्यंजनों का आनंद आप ले सकेंगे l
 साफ सफाई में भारत देश में लगातार 6 बार अव्वल आने का रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर के ऐतिहासिक लाल बाग मैदान पर 11 फरवरी से 19 फरवरी तक नोंदिनी जनजाति फूड फेस्टिवल और जड़ी बूटी मेले का आयोजन होने जा रहा है l
 श्री नारायण मानव उत्थान समिति एवं सीबी एमडी द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं इस मेले को लेकर कई प्रकार की तैयारियां की गई है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 फरवरी को मेले का शुभारंभ करेंगे मेला संयोजक पुष्पेंद्र चौहान और बलराम वर्मा ने  मेले को लेकर बताया कि इस मेले में 450 से भी ज्यादा स्टॉल देखने को मिलेंगे l  

इस मेले में झूले फूड जोन और सांस्कृतिक आयोजनों का विशेष आयोजन होगा l मेले में आवास निर्माण लाइटिंग साउंड स्वच्छता सांस्कृतिक कार्यक्रम खोया पाया विभागआदि के लिए करीब दो दर्जन से ज्यादा समितियांलगी हुई हैl इस मेले में आदिवासियों द्वारा कई प्रकार के व्यंजनों का लुप्त आप ले सकेंगे  जैसे कि दाल पनिया ज्वार की रोटी मक्का की रोटी देसी चटनी पत्थर पर पीसी हुई चटनी आदि व्यंजनों का ब्लू लुफ्त ले सकेंगे l

श्री चौहान एवं श्री बलराम वर्मा ने बताया कि इस मेले में जनजातीय संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा इस मेले में  वैद्य प्रेमचंद जैन मंदबुद्धि बच्चों के लिए दुर्लभ जड़ी बूटियों के लिए 100 से भी ज्यादा स्टाल लगेंगे l  इसी प्रकार मानसी पाठक द्वारा जनजाति ज्वेलरी की ट्रेनिंग दी जाएगी और इस मेले में फिल्म फेस्टिवल भी होगा जिसमें अखिल शर्मा और मलय वर्मा की शॉर्ट फिल्मों के प्रदर्शन होंगे l
 प्रतिदिन शाम 7:00 से 8:00 बजे तक स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञ के व्याख्यान भी होंगे इसमें बसंत ऋतु के मद्देनजर युवा स्वास्थ्य हृदय रोग स्त्री रोग शिशु रोग और  कुपोषण आदि से संबंधित व्याख्यान होंगे l 19 फरवरी तक करने वाले यह 9 दिन मेला प्रतिदिन सुबह 11:00 से रात बजे तक खुला रहेगा l
प्रितेश सोनी इन्दौर