राजकीय अस्पताल में भर्ती महिला के रक्त की जरूरत पर आगे आए- सिद्धार्थ देवासी।
राजकीय अस्पताल में भर्ती महिला के रक्त की जरूरत पर आगे आए- सिद्धार्थ देवासी।

सिरोही
राजकीय अस्पताल में भर्ती महिला के रक्त की जरूरत पर आगे आए- सिद्धार्थ देवासी।
राजकीय अस्पताल सिरोही में भर्ती महिला को खून की कमी होने की वजह से स्थिति बिगड़ती देख उनके पति पेका राम गरासिया (बुरारी खेड़ा ) ने न्यूज़ रथ मीडिया के सवांदाता भैरा राम देवासी से संपर्क किया, इस पर सवांदाता ने सिद्धार्थ जी को फोन किया तो उन्होंने तत्काल भाई गिरीश जी सिरोही को संपर्क किया और रक्तवीर गिरीश जी ने अपना रक्त दान कर महिला जान बचाई, महिला के पति पेकाराम ने रक्त वीर गिरीश जी को धन्यवाद दिया और साथ ही उन्होंने समस्त सहायता कर्मियों को भी धन्यवाद दिया ।