तीर्थ स्थल भारत भारी के विकास के लिए सुंदरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ
तीर्थ स्थल भारत भारी के विकास के लिए सुंदरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ

सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश
तीर्थ स्थल भारत भारी के विकास के लिए सुंदरीकरण का कार्य हुआ प्रारंभ
जनपद के तहसील डुमरियागज अंतर्गत पवित्र स्थल भारत भारी के विकास हेतु सुंदरता के लिए निम्न कार्य कराना प्रारंभ हो गया है।
(1) सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसे ऑनलाइन कनेक्ट किया गया है। मोबाइल से सीधे कहीं भी रह कर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन एवं विकास विभाग सीधे निगरानी लाइव भारत भारी पर रख सकेगा। जिसे लगाया जा चुका है। विधायक डुमरियागंज ने जिसका उद्घाटन किया।
(2)मंदिर से सटा शरणार्थियों दर्शनार्थियों के लिए प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया है । पर्यटक और दर्शनार्थी इस स्थल पर विश्राम करने के साथ भारत भारी मंदिर और सागर का मनोहर दृश्य देख सकेंगे।
( 3 )भारत भारी मंदिर के सामने विशाल सागर में मोटर बोट अति शीघ्र पर्यटन की दृष्टि से नगर पंचायत लगाएगा। नगर पंचायत पर्यटकों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस मोटर बोट का संचालन करेगा साथ ही मंदिर में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेगा।