जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम हसुड़ी औसानपुर को विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया विश्व स्तर की पहचान देने की तैयारी
जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम हसुड़ी औसानपुर को विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया विश्व स्तर की पहचान देने की तैयारी
सिद्धार्थनगर/उत्तर प्रदेश
जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम हसुड़ी औसानपुर को विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया विश्व स्तर की पहचान देने की तैयारी
जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम हसुडी औसानपुर को विश्व स्तर पर पहचान बनाने के लिए तथा वृहद कार्ययोजना पर बौद्ध स्तूप को विकसित करने के लिए कुषाण कालीन बौद्ध स्तूप निरीक्षण विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया ।मौके पर पुरातत्व कालीन स्तूपनुमा आकृति में बड़ी-बड़ी पक्की ईटे पाई गई। आकिलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया 1996- 97 मे पुरातत्व खुदाई में स्तूप पाया गया है। इस पवित्र स्थल के विकास के लिए वृहद योजना बनाकर ग्राम हंसुडीऔसानपुर को प्रदेश में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अद्वितीय पहचान की दिशा में कार्य किया जाएगा।