भारतीय किसान संघ द्वारा 13 जुलाई, बुधवार, 2022, प्रातः , उदयपुर मे घटी नृशंस हत्या के विरोध में मौन प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ द्वारा आज दिनांक 13 जुलाई, बुधवार, 2022, प्रातः 11बजे, स्थान :- हाड़ी रानी चौराया, सवीना, उदयपुर पर एकत्रित होकर  पिछले दिनो उदयपुर मे घटी नृशंस हत्या के विरोध में मौन प्रदर्शन

किया गया, तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदय को घटना के विरोध मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उदयपुर को  ज्ञापन प्रेषित किया गया।
राजस्थान में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए, बांग्लादेशियों, रोहिंग्यो व अन्य बाहरी तत्वो की भूमिका की NIA से जांच कराई जाए । इस केस को फास्ट ट्रैक मे चला कर दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र फांसी की सजा दी जाय।
कार्यक्रम में निम्न सदस्यों की उपस्थिति रही अध्यक्ष श्री दिलीप लौहार,मंत्री  भारत कुमावत, जिला कोषाध्यक्ष किशन सिंह जी,श्री माणक, मीडिया प्रमुख श्री पवन, जेवीक प्रमुख राजेंद्र, युवा प्रमुख पुनीत बाठीया  

भा

रत कुमावत
महानगर मंत्री, भारतीय किसान संघ