सिरोडी:- देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता रही सिरोडी की टीम। 

सिरोडी:- देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता रही सिरोडी की टीम। 

सिरोडी:- देवासी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता रही सिरोडी की टीम।

देवासी समाज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिले की अलग अलग गाँवों से देवासी समाज की 40 टीमों ने भाग लिया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला रामपुरा जे के व सिरोडी ए टीम के बीच खेला गया,सिरोडी 4 विकेट से विजेता रही और रामपुरा जेके की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज समेलाराम सिरोडी, बेस्ट बेस्टमेन दलाराम रामपुरा और बेस्टबॉलर समेलाराम सिरोडी रहे। इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष राज्यमंत्री भूपेंद्र देवासी, प्रधान राधिका देवासी, सरपंच सरू देवी, एडवोकेट छोगाराम देवासी, भूपत देसाई, सरपंच शैतानसिंह, समाजसेवी मोटाराम देवासी, हिदाराम देवासी, नगाराम देवासी व सेकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।