पिंडवाड़ा फोरलेन पर भयानक सडक हादसा

पिंडवाड़ा फोरलेन पर भयानक सडक हादसा

सिरोही

पिंडवाड़ा फोरलेन पर भयानक सडक हादसा

हादसे में दो व्यक्ति गम्भीर घायल, हाईवे पर चलते मिनी ट्रक का टायर हुआ ब्लास्ट |अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक ने आगे वाली ट्रक को मारी टक्कर, मिनी ट्रक का केबिन हुआ चकनाचूर, ड्राइवर क्लीनर दोनों फंसे मिनी ट्रक के केबिन में कड़ी मशक्क़त के बाद स्थानीय लोगो ने दोनों को निकाला बाहर,गम्भीर अवस्था मे दोनों को भेजा जिला अस्पताल,सूचना पर पिण्डवाड़ा पुलिस पहुची मोके पर,क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक को ले जाया गया पुलिस चौकी।