खांबल ग्राम पंचायत में सिरोही के नव निर्वाचित जिला परिषद

खांबल ग्राम पंचायत में सिरोही के नव निर्वाचित जिला परिषद

खांबल ग्राम पंचायत में सिरोही के नव निर्वाचित जिला परिषद
खांबल ग्राम पंचायत में सिरोही के नव निर्वाचित जिला परिषद

सिरोही


खांबल ग्राम पंचायत में सिरोही के नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों का सरपंच मनोहर कुंवर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ने रविवार किया स्वागत अभिनन्दन,नवनिर्वाचित जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित,उप जिला प्रमुख मनीषा मीणा,प्रधान हंसमुख कुमार,उपप्रधान नारायण सिंह देलदर, दिलीप सिंह मांडानी,मन की बात जिला संयोजक मांगू सिंह बावली,लुंबाराम चौधरी सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने की शिरकत,भामाशाह शैतान सिंह सोनगरा ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित मनोहर वाटिका में लगाए सुंदर मनमोहक पौधों से कराया सबका ध्यान आकर्षित,ग्राम पंचायत के विकास औरउन्नति में ग्राम विकास अधिकारी योगेश देवे की भूमिका भी काफी सक्रिय और सराहनीय योगदान भरी बतायी जार ही।