परिवहन विभाग ने पकड़ा फर्जी टैक्स रसीद पर राज्य में प्रवेश का मामला

परिवहन विभाग ने पकड़ा फर्जी टैक्स रसीद पर राज्य में प्रवेश का मामला

सिरोही(आबूरोड)

परिवहन विभाग ने पकड़ा फर्जी टैक्स रसीद पर राज्य में प्रवेश का मामला

परिवहन निरीक्षक पारस गहलोत ने बस को रुकवाकर टक्स रसीद की जांच की तो परिवहन पोर्टल पर फर्जी पाई गई रसीद |गुजरात पासिंग की बस के चालक के बस को भगाने पर विभाग की टीम ने पकडा|परिवहन कार्यालय से बिना अनुमति सीज की गई बस को भगाकर ले गया बस चालक|परिवहन निरीक्षक ने रीको थाने में बस चालक के खिलाफ दर्ज करवाया मामला।