सिरोही (पिंडवाडा):- स्वरूप गंज के निकट  गांव केर में नदी के पास मामाजी मंदिर पर पुरानी बावड़ी ढ़ही,

सिरोही (पिंडवाडा):- स्वरूप गंज के निकट  गांव केर में नदी के पास मामाजी मंदिर पर पुरानी बावड़ी ढ़ही,

सिरोही (पिंडवाडा):- स्वरूप गंज के निकट 
गांव केर में नदी के पास मामाजी मंदिर पर पुरानी बावड़ी ढ़ही,

किसी प्रकार की जन हानि नही हुई। 
 
लोगो ने समाज सेवी भाजपा युवा नेता माधुराम देवासी को फोन पर सुचना दी जिससे वह मौके पर पहुंचे 
 माधु राम देवासी ने बताया कि बावड़ी पर एक कमरा बना हुआ था उसके अंदर एक हैंडल मशीन था जिससे पानी भरते  थे पशुओं के लिए होद भरते थे पूरी बावड़ी कमरा समेत ढहा कर अंदर गिर गई, भगवान की मेहरबानी रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई, हैंडल मशीन भी अंदर गिर गया। 
इस बावड़ी पर पूरा गांव पानी भरकर पीता था पूरे गांव के सहयोग और चंदे एवं हाथ से मेहनत श्रमदान कर बावड़ी बनाई थी प्रशासन से उम्मीद रहेगी इसका पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार हो क्योंकि मौत मरण पर अंतिम संस्कार मे आये हुए मेहमानों एवं गांव के लिए स्नान का स्थान था देवासी ने फोन पर सरपंच से भी बात करी है 
वहा पर मीठाराम कुम्हार जगदीश, वार्ड पंच डुंगाराम रबारी, वणवीर राम, मंदिर भोपाजी वरदाजी देवासी, हीराराम, धनाराम, खंगाराराम, भगवानाराम, सहित काफी ग्राम वासी मौके पर पहुंचे।