सिरोही(पिंडवाडा): - ग्राम पंचायत केर में योग दिवस पर ग्रामीणो व शिक्षकों ने  किया योगाभ्यास।*

सिरोही(पिंडवाडा): - ग्राम पंचायत केर में योग दिवस पर ग्रामीणो व शिक्षकों ने  किया योगाभ्यास।*

*सिरोही(पिंडवाडा): - ग्राम पंचायत केर में योग दिवस पर ग्रामीणो व शिक्षकों ने  किया योगाभ्यास।*

ग्राम पंचायत केर में योग दिवस पर स्कूल परिसर में शिक्षकगण पंचायत कार्मिक वार्ड पंच युवा साथी माता बहनो सहित योगाभ्यास किया, भाजपा बुध शक्ति केंद्र प्रभारी माधुराम देवासी ने बताया कि योग केवल शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ्य नहीं बनाता बल्कि यह सामाजिक रूप से भी आपका विकास करता है। योग मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाने भी में मदद करता है 
साथ ही उन्होंने ग्राम के सभी नागरिकों को योग के बारे मे जागरुक किया, इसी योगाभ्यास कार्यक्रम मे 
सरपंच प्रतिनिधि कालूराम गरासिया, शिक्षक लाल सिंह दहिया,सुरेंद्र सिंह,झालाराम प्रजापत, धर्माराम, चन्दनसिंह,गोपाल जी, मनोहरसिंह,
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शंभुसिंह रतिराम वागाराम सहित बहुत से लोग उपस्थित थे। 

योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता
बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,
शांत और ओजस्वी बनाता है.