सिरोही: -  छात्रावास मे विधार्थियों ने किया योगाभ्यास, नियमित योग करने व योग के उपाय बताए। 

सिरोही: -  छात्रावास मे विधार्थियों ने किया योगाभ्यास, नियमित योग करने व योग के उपाय बताए। 

सिरोही: -  छात्रावास मे विधार्थियों ने किया योगाभ्यास, नियमित योग करने व योग के उपाय बताए। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नवपरगना रबारी समाज छात्रावास सिरोही के छात्रों किया योगाभ्यास। निम्बाराम देवासी बादला व  लुम्बाराम देवासी के मार्गदर्शन में योगासन कर अपने शारीरिक, मानसिक विकास के लिए योग के उपाय बताए गए एवं सभी छात्रों ने अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम,कपाल भाती प्राणायाम, शीर्षासन ,हलासन, आदि योग किये  व नियमित योग से शरीर के रोग भाग जाते हैं निम्बाराम देवासी ने बताया कि योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता
बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,
शांत और ओजस्वी बनाता है. सभी छात्रों को नियमित योग करने की सलाह दी गयी।