प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ, ग्राम पंचायत जायदरा में।
प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ, ग्राम पंचायत जायदरा में।
सिरोही
प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित हुआ, ग्राम पंचायत जायदरा में।
आज प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नींबाराम गरासिया ने ग्राम पंचायत जायदरा प:स:आबूरोड में जाकर अधिकारीओ से जानकारी ली तो माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को बांटे आवासीय पट्टे, पेंशन स्वीकृति आदेश,श्रमिक कार्ड,जॉब कार्ड,कई वर्षों से अटके मोट्यूशन हुए है एवम ग्रामीणों से चर्चा की एवं रोहिडा के बालिका विद्यालय में 65 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया एवं बालिकाओं का हौसला अफजाई किया बालिका छात्रावास भुला का भी निरीक्षण किया इस दौरान जिला सचिव रामसिंग सिसोदिया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश माली,नगर अध्यक्ष भेराराम हीरागर,माणेकलाल रावल,रोहिडा उपसरपंच भारत शंकर रावल, सरपंच लौटना नवाराम गरासिया, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।