मनोहर   नेतरा  की जांच सीबीआई से  करवाने को लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री राजे को सिरोही जिला परिषद सदस्य रीना भुवनेश राजपुरोहित ने सौंपा ज्ञापन

मनोहर   नेतरा  की जांच सीबीआई से  करवाने को लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री राजे को सिरोही जिला परिषद सदस्य रीना भुवनेश राजपुरोहित ने सौंपा ज्ञापन

मनोहर   नेतरा  की जांच सीबीआई से  करवाने को लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री राजे को सिरोही जिला परिषद सदस्य रीना भुवनेश राजपुरोहित ने सौंपा ज्ञापन ।

 


 पाली जिले के नेतरा के बहुचर्चित मनाेहर राजपुराेहित अपहरण के साढ़े पांच साल बीत जाने के बाद भी काेई सुराग नहीं मिलने व राज्य सरकार द्वारा उक्त प्रकरण की जांच सीबीआई काे देने की अनुशंषा के15 महीने बाद भी केंद्र सरकार द्वारा इस प्रकरण की जांच सीबीआई काे नहीं साैंपी जा रहीं है।
मामले काे लेकर  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के  गुरुवार काे  सिरोही के  माउंट आबू पहुंचने पर   सिरोही जिला परिषद सदस्य रीना भुवनेश राजपुरोहित ने  ज्ञापन सौंपकर मनोहर अपहरण कांड की जांच सीबीआई काे साैंपने की मांग की है।   ज्ञापन में बताया कि 16 वर्षीय मनोहर जो कि गत 23 नवम्बर, 2016 को फालना क्लासेज पढ़ने गया था। लेकिन वहां से वापस नहीं लाैटा।
अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस थाना फालना में उक्त घटना की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई, जिसका मुकदमा नंबर 152/16 है। लेकिन करीब साढ़े 5 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मनोहर का सुराग नहीं लगा है।
 मनाेहर के अपहरण पर उसके माता-पिता व बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। राज्य सरकार द्वारा   मार्च 2021 में सीबीआई जांच हेतु  अनुशंषा की जा चुकी है।
राज्य सरकार द्वारा अनुशंसा किए हुए करीब 15 महीने से अधिक का समय हो चुका है। उसके उपरांत भी केंद्र सरकार द्वारा उसे स्वीकृति अभी तक नहीं दी गई है।   केंद्र सरकार ने अभी तक सीबीआई जांच की स्वीकृति नहीं दी है। जिससे राजपुरोहित समाज में भाजपा के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मनोहर को लेकर 36 काैम में भी रोष है। घटना की गंभीरता को देखते हुये तीन बहनों के इकलौते भाई व माता-पिता के इकलौते बेटे के अपहरण कांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।  

ज्ञापन देते समय  जिला परिषद सदस्य रीना राजपुरोहित भुवनेश राजपुरोहित  आकाश राजपुरोहित जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल एवं राजपुरोहित समाज के साथ 36 कौम के लोग उपस्थित रहे