स्मैक समग्लर बना रहे हैं बेरोजगार युवाओं को अपना मोहरा पुलिसिया कार्रवाई में आज फिर एक युवा पुलिस के हाथों चढ़ा

स्मैक समग्लर बना रहे हैं बेरोजगार युवाओं को अपना मोहरा पुलिसिया कार्रवाई में आज फिर एक युवा पुलिस के हाथों चढ़ा

स्मैक समग्लर बना रहे हैं बेरोजगार युवाओं को अपना मोहरा पुलिसिया कार्रवाई में आज फिर एक युवा पुलिस के हाथों चढ़ा

स्मैक समग्लर बना रहे हैं बेरोजगार युवाओं को अपना मोहरा पुलिसिया कार्रवाई में आज फिर एक युवा पुलिस के हाथों चढ़ा


भीनमाल

10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद, 1 आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस थाना भीनमाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही, 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद, 1 आरोपी को किया गिरफ्तार 

जालोर। हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालोर द्वारा आरडी फाउंडेशन के सहयोग से संजीवनी योजना नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थ के नशेडियों, तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड व गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व सीमा चौपड़ा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में दुलीचंद गुर्जर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कल शुक्रवार को शाम के समय नाकाबंदी के दौरान बोला बावजी नाला के पास, रानीवाडा रोड, सरहद भीनमाल में एक युवक पैदल-पैदल सामने से आता दिखाई दिया, जो पुलिस जाब्ता व सरकारी वाहन को देखकर भागने लगा, पुलिस टीम को उक्त युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर पीछा कर दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार श्रीमाली पुत्र  कालुराम जाति श्रीमाली उम्र 31 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी हाई सैकेण्डरी स्कूल रोड, टेकरावास, कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो दिलीप कुमार श्रीमाली के कब्जे से कुल 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक हैरोईन पाई गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक हेरोईन जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। उक्त मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान व पुछताछ जारी है।