फुटबॉल खेल के प्रति इतना जुनून की  गाव में बना दिया 900 kg का फुटबॉल सर्कल।

फुटबॉल खेल के प्रति इतना जुनून की  गाव में बना दिया 900 kg का फुटबॉल सर्कल।

फुटबॉल खेल के प्रति इतना जुनून की  गाव में बना दिया 900 kg का फुटबॉल सर्कल।
फुटबॉल खेल के प्रति इतना जुनून की  गाव में बना दिया 900 kg का फुटबॉल सर्कल।

सिरोही(उड़वारिया)

फुटबॉल खेल के प्रति इतना जुनून की  गाव में बना दिया 900 kg का फुटबॉल सर्कल।


जी हां ये फ़ोटो में दिख रहा फुटबॉल सर्कल आपके जिला मुख्यालय या किसी शहर का नही ये रेवदर तहसील छोटे से गाव उडवारिया का है।
फूटबाल सिर्फ़ खेल नही उड़वारिया के नव युवाओं का जुनून है , फूटबाल ने गाव को एक पहचान दी है खेल के क्षेत्र में जिला , राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों ने गाव का नाम रोशन किया है ,...इस सर्कल का नाम एफसी फुटबॉल सर्कल रखा गया है एवम फुटबाल में अब तक उड़वारिया से 4 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर एवम 160 से ऊपर राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है।सर्कल का व्यास 24 फिट का है एवम उसमे सुंदर पौधे एवम ग्रास लगाई गई है।सर्कल पँचायत द्वारा तैयार किया गया है एवं इसके केंद्र में ग्रेनाइट की 900 kg की फुटबाल एवम सटेण्ड जिसकी लागत 80000 है ये गाव के युवा व खेल प्रेमियों द्वारा बनाया गया है।बालक व बालिका दोनो ही टीमों ने हमेशा गाव का गोरव बढ़ाया है ।इस कड़ी में उडवारिया ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व खिलाड़ियों के सहयोग से नव पीढ़ी हेतु खेल प्रेरणा को ध्यान में रखते हुए ... राजकीय विधालय के मुख्य द्वारा के सामने सर्कल पर ग्रेनाइट की 900 kg वजन की फूटबाल स्थापित कर एक  सुंदर फूटबाल सर्कल बनाकर तैयार किया इस उपलक्ष्य में उड़वारिया को जिन्होंने फुटबॉल में पहचान दिलाई फुटबॉल कोच श्री शिक्षक रतन सिंह जी कुम्पावत के मुख्य आतिथ्य में  , भामाशाह राजू भाई ,उडवारिया के  सरपंच जेताराम चौधरी जिन्होंने सबको प्रेरित कर खुद सहयोग करके सर्कल बनवाया , उपसरपंच साहब उकारम देवासी ,वीराराम चौधरी व अन्य की उपस्थिति में अनावरण किया गया।