शिक्षा और  जागरुकता से सशक्त बनेगा समाज: जिलाध्यक्ष 

शिक्षा और  जागरुकता से सशक्त बनेगा समाज: जिलाध्यक्ष 

शिक्षा और  जागरुकता से सशक्त बनेगा समाज: जिलाध्यक्ष 

नरेंद्र सिंह  भीनमाल।
शासनिक राव समाज की बैठक शनिवार को स्थानीय क्षेमकरी माता मार्ग पर स्थित श्री सरस्वती राव छात्रावास प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली व सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी बाघसिंह राव मणधर की मौजूदगी में आयोजित हुई। जिसमें राव समाज छात्रावास का विधिवत उद्घाटन, प्रतिभा स6मान व स्नेहमिलन समारोह आगामी २ जूलाई को आयोजित करने का सर्वस6िमति से निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए १५ सदस्य समिति का गठन किया गया। जिसके संयोजक प्रेमसिंह भोजाणी व सहसंयोजक चिटूंसिंह ईराणी को सर्वस6िमति से मनोनित कर संपूर्ण जि6मेदारी कमेटी को सौपी गई। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने प्रतिस्र्पदा के दौर में शिक्षा की महति आवश्यकता जताते हुए संगठित होकर आगे बढऩे की अपील की। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के बंधुओ को सकारात्मक सोच के साथ सहयोग की अपील की। उन्होने छात्रावास के लिए भूमि दानदाताओ और तन,मन व धन से सहयोग के लिए सभी का आभार जताते हुए समाज की मूल्यवान धरोहर को विकसित कर भव्यता प्रदान करने की आवश्यकता जताई। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बाघसिंह राव ने छात्रावास निर्माण में समाजबंधुओ से सहयोग की अपील की। पूर्व पार्षद गुमानसिंह राव पूर ने भी विचार व्य1त किए। बैठक में आगामी दो जुलाई को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भोजन प्रसादी व्यवस्था सोनावत परिवार भीनमाल की तरफ से जिसकी घोषणा जोरावरसिंह विरधसिंह राव भीनमाल द्वारा की गई साथ ही पुरूस्कार की व्यवस्था भूरङ्क्षसंह भोजाणी भीनमाल, अतिथियो के स्वागत सामग्री की व्यवस्था अमरसिंह लालसिंह भीनमाल, आंमत्रण पत्रिका छपवाने की व्यवस्था बगेडिया परिवार जालोर, पेयजल की व्यवस्था नरपतसिंह दलसिंह लोल भीनमाल व बाहर से आने वाले अतिथियो के ठहरने व भोजन की व्यवस्था का जि6मा जोरावरसिंह पुनमसिंह सियाणा द्वारा करने की स्वेच्छा से घोषणा की गई। बैठक में भूमि दानदाताओ व आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले समाज के लोगो की नाम पट्टिका लगवाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मानसिंह सेवड़ी, नानसिंह ईरानी, जामतसिंह, जेठूसिंह मणधर, दुर्गसिंह कोडिटा, नगसिंह कोडिटा, सांवलसिंह, अमरसिंह,  हेमसिंह, हंससिंह, शिवनाथसिंह मणधर, मोहनसिंह, ओटसिंह, पृथ्वीराजसिंह मणधर, भरतसिंह भोजाणी, भंवरसिंह कोडि़टा, मोहबतसिंह राव, नारायणसिंह सेवड़ी, गोपालसिंह मणधर, जोरावरसिंह , विजयसिंह, एडवोकेट श्रवणसिंह, भवसिंह, थानसिंह ओपावत, पहाड़सिंह, विक्रमसिंह ईरानी, नरपतसिंह ओपावत, जबरसिंह, ललितसिंह जालोर, मदनसिंह, फूलसिंह, प्रतापसिंह दासपां, भवसिंह दासंपा, ओखसिंह नोहरा, बाबूसिंह लोल, छोगसिंह,  लक्ष्मणसिंह, बाबूसिंह, प्रेमसिंह, रमेशसिंह, इंद्रसिंह, दीप सिंह सोनावात नरपतसिंह, बागसिंह, बाबूसिंह, शिवनाथसिंह, भीखसिंह, जगदीशसिंह, जयसिंह कोडिटा, भंवरसिंह, लाखसिंह कोडिटा, श्रवणसिंह, अर्जुनसिंह, जगदीशसिंह, करणसिंह, कुलदीपसिंह सोनावत, वागसिंह सोनावत, नरेन्द्रसिंह सोनावत, भरतसिंह सोनावत , अर्जुनसिंह कोडिटा, दशरथसिंह ईरानी, नरपतसिंह सोनावत  मानसिंह सोनावत मोंटूसिंह  इराणी व भगवतसिंह सोनावत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।