विशेष योग्यजन आयुक शिविर आयोजित

Specially abled commissioner camp organized

विशेष योग्यजन आयुक शिविर आयोजित

  विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त ने की जनसुनवाई

उदयपुर जिले के मावली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपकेद्वार मिशन तहसील 7 संभाग 33 जिले 392 तहसील के कार्यक्रम  के तहत राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने मावली तहसील में जनसुनवाई की ओर खुद के मोबाईल नम्बर दिए किसी के भी अगर सरकारी डिपार्टमेंट में कोई काम न करे तो तुरन्त फोन कर आपकी समस्या का निवारण करवाया जाएगा इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को शर्मा खुद उनके पास जा कर समस्या सुनकर अधिकारी को बुलाकर समस्या का निराकरण करवा दिया ओर रोड़वेज के पास, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर,दी गयी कम पड़ने पर उनको कुछ ही दिनों में देने का वादा किया
सरकार की ओर से जो भी योजनाएं एवं कार्यक्रम विशेष योग्यजनों के लिए संचालित किए उसकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाए इस दौरान मावली प्रधान पुष्कर लाल डाँगी,उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास,तहसीलदार पर्वत सिंह,समाज कल्याण जिला अधिकारी मानवेन्द्र सिंह,विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुण्डावत,मावली ब्लॉक के सीबीओ प्रमोद सुथार,चिकित्सा विभाग मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी  डॉ मनोहर सिंह, मावली सरपंच भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य दिनेश चन्द्र गुर्जर,सतीश मेहरा अशोक वैष्णव,शंकर दास,वाडपंच प्रकाश खटीक,यूसुफ खान ,ऋषि खत्री,चुन्नीलाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे

      पत्रकार

 ओम प्रकाश सोनी मावली