शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण- वन मंत्री चौधरी।
Sports is important for physical and mental development - Forest Minister Chaudhary.

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद महत्वपूर्ण- वन मंत्री चौधरी।श्
*गुडामालानी(बाड़मेर)*
। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुमनोणीं सियोलों की ढाणी में ब्लॉक स्तरीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है। हारने वाले खिलाड़ी निराश ना होकर आगे और मेहनत करें। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है। अगले बजट सत्र में इस कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। समारोह में पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान में खेलों की परिपाटी कम होती जा रही है। शिक्षा के साथ खेल जरूरी है।
समारोह को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पीईईओ भोमाराम सियोल ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव नरींगाराम देवासी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन लिखमाराम चौधरी एवं व.अध्यापक गोरधनराम सियोल ने किया।
इससे पहले कार्यक्रम में मंत्री हेमाराम चौधरी ने ब्लॉक स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाली टीमों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में पीईईओ भोमाराम सियोल, गोरधनराम सियोल, सगराणियों की ढाणी सरपंच शिवनारायण, प्रधान खेताराम, रामजी गोल फांटा सरपंच केसाराम कुकणा, रामजी गोल सरपंच दिनेश विश्नोई, बेरी गांव सरपंच नरसीराम प्रजापत, पालीआली सरपंच बालकराम, बाटा सरपंच नाथाराम चौधरी, पूर्व सरपंच हेमाराम सियाग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जेठाराम भगत भाजपा नेता, रोली सरपंच रामाराम बैरड़, बलवंत सिंह वकील, भाखराराम बिश्नोई एडवोकेट, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम सीयोल, धोरीमना कॉन्ग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप, व. अध्यापक मांगीलाल, कंवरपाल विश्नोई, उदयराज गोदारा आदि उपस्थित रहे।
यह रही विजेता टीमें।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर 11 वर्षीय छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग कबड्डी में रामजी का गोल फांटा प्रथम सिंधासवा हरनियान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो -खो में सिंधासवा हरनियान ने प्रथम एवं मोखावा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जिमनास्टिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया।