श्रीगंगानगर-भाजपा ने पंचायती राज चुनाव के लिए संयोजक और सह संयोजक किये घोषित
श्रीगंगानगर-भाजपा ने पंचायती राज चुनाव के लिए संयोजक और सह संयोजक किये घोषित
श्रीगंगानगर:भाजपा ने पंचायती राज चुनाव के लिए संयोजक और सह संयोजक किये घोषित
श्रीगंगानगर
पंचायती राज चुनाव की घोषणा होते ही श्रीगंगानगर भाजपा ने जिले के सभी 31 जिला परिषद जोन तथा नो पंचायत समितियों के लिए संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा की है । जिला संयोजक पद के लिए जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट व जिला सह संयोजक पद के लिए हरजिन्द्र सिंह को दायित्व प्रदान किये गये है। इसी प्रकार पंचायत समिति घड़साना के लिए नक्षत्र सिंह रमाणा और अनूपसिंह रामगढ़िया, अनूपगढ़ के लिए मनवीर सिंह व जगदीश राव, सूरतगढ़ के लिए विकास शेखावत व गोपाल लेघा, सादुलशहर के लिए सुभाष रिवाड़ व सुखविंद्र सिंह, श्रीगंगानगर के लिए सतपाल कासनियाँ व जगतार सिंह मोहनपुरा, रायसिंहनगर के लिए हनुमान धारनियां व अमनदीप सिंह, विजयनगर के लिए अमोलक सिंह व सतवीर सिंह, करणपुर के लिए केवल सिंह वाल्ला व अमृतपाल सिंह तथा पदमपुर के लिए निर्मल सिंह मांगट व सत्यनारायण पूनियाँ को संयोजक व सह संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार जिला परिषद के जोन नंबर 1 से पूर्ण पाल सिंह व पृथ्वीराज बाना, जोन नंबर 2 से मनभीर सिंह व शिशपाल भाटी, जोन नंबर 3 से विनोद सेन व गुरु साहब सिंह, जोन नंबर 4 से रामकुमार चारण व डॉ सतनाम सिंह,जोन नंबर 5 से गुरविंद्र सिंह व डॉ भंवरलाल, जोन नंबर 6 से जितेंद्र सिंह बराड़ व कुलदीप चौधरी, जोन नंबर 7 से लालचंद भादू व प्रेम मंडा, जोन नंबर 8 से देवीलाल तावणिंया व अंग्रेज सिंह नोखवाल , जोन नंबर 9 से नत्थूराम जालप व राजाराम ऐचरा, जोन नंबर 10 से कालूराम खीचड़ व इंद्राज स्वामी, जोन नंबर 11 से फतेह सिंह राठौड़ व संतराम भादू, जोन नंबर 12 से सुभाष भूकर व रूपराम भाम्भू, जोन नंबर 13 से मांगीलाल व ओम दुगेसर, जोन नंबर 14 से राजविंद्र सिंह व सतवीर ,जोन नंबर 15 से सुखविंद्र सिंह व डूंगरराम मेघवाल, जोन नंबर 16 से हरिंद्र सिंह व सुखचरण सिंह, जोन नंबर 17 से वेद प्रकाश ठंडी व दिनेश माल, जोन नंबर 18 से रामकुमार व प्रभजीत सिंह, जोन नंबर 19 से प्रहलाद मेघवाल व मनोहर पंवार, जोन नंबर 20 से राकेश गोरा व उग्रसेन भूकर, जोन नंबर 21 से नत्थूराम सहारण व श्याम सुंदर सिंह, जोन नंबर 22 से कृष्ण महिया व विक्रम सेन, जोन नंबर 23 से मनोज भाकर व राजाराम निम्मीवाल, जोन नंबर 24 से गौरी शंकर वर्मा व धर्मेंद्र खीचड़, जोन नंबर 25 से प्रेम वाल्मीकि व रमेश बिश्नोई, जोन नंबर 26 से गुरलाल सिंह बराड़ व रामदेव मेघवाल, जोन नंबर 27 से लखविंद्र सिंह व इन्द्राज सोखल, जोन नंबर 28 से इकबाल सिंह रमाणा व राजकुमार नायक, जोन नंबर 29 से अमन सहारण व सुभाष स्वामी, जोन नंबर 30 से हरजिंदर सिंह व गोपाल वर्मा टाक और जोन नंबर 31 से केवल सिंह व जसप्रीत सिंह को क्रमशः संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किया गया है ।