आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में किया गया स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन

आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में किया गया स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन


उदयपुर: राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ​के आई—स्टार्ट तथा स्टार्टअप चौपाल की ओर से शुक्रवार को 'स्टार्टअप कॉन्क्लेव' आयोजित किया गया। इस दौरान विभाग की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर के आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में होने वाले इस कॉन्क्लेव में कई युवा स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनके लिए विशेषज्ञों के सैशन व पैनल डिस्कशन आयोजित किए गए। आई—स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर के ए सी पी ( उप निदेशक) मनोज बिश्नोई  ने बताया कि कॉन्क्लेव की शुरुआत में उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शाही परिवार से होने के बावजूद एंटरप्रेन्योरशिप का सफर साझा किया। साथ ही सभी स्टार्टअप से संवाद किया, जिसमें उन्होंने स्टार्टअप को अपने हुनर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि आप जिस विषय में अच्छे हो उसी में काम करें, सभी लोगो को अपने साथ लेकर चलें। जिससे आपको अपने व्यापार में सफलता अवश्य मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई आई स्टार्ट परियोजना की प्रशंसा करते हुए युवा उद्यमियों को योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। चौपाल के संस्थापक सुमित श्रीवास्तव द्वारा इस सत्र का संचालन किया गया। इसके बाद 'एंटरप्रेन्योरशिप : अपॉर्चुनिटीज एंड रोड्स अहेड' विषय पर पैनल डिस्कशन हुआ। इसमें टाई, उदयपुर के प्रेसीडेंट विनर राठी, मारवाड़ी कैटलिस्ट ( एम केट्स) के संस्थापक सुशील शर्मा तथा आई—स्टार्ट के प्रतिनिधि धवल सिंघल ने विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में उमंग पुरोहित, जमील खान तथा अमित पुरोहित जी ने आई – स्टार्ट द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की । कार्यक्रम के समापन में एसीपी (उपनिदेशक) मनोज बिश्नोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।