राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित - महिला एवं बाल विकास मंत्री

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित - महिला एवं बाल विकास मंत्री

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित
- महिला एवं बाल विकास मंत्री

  जयपुर,  महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है । उन्होंने कहा कि दौसा जिले के सिकराय क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी।

श्रीमती भूपेश सोमवार को दौसा जिले के कालाखो में आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने साढे तीन वर्ष में प्रदेश के सर्वागीण विकास को प्राथमिकता देते हुए आमजन को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सरकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने का कार्य किया है। इसमें सभी वर्गो के विकास को प्राथमिकता दी गई है । सिकराय क्षेत्र में आमजन को चिकित्सा, शिक्षा ,सड़क, विद्युत आर्पूति सहित सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध करवाने की हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  

आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत अनेक कार्य संचालित हैं, जिनका कारी तेज गति से चल रहा है। इस योजना के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी प्रकार चिकित्सा के क्षेत्र में आमजन को अपने गांव में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही हैै। सरकार ने आमजन के लिए यह व्यवस्था की गई है कि बिना पैसे के बड़े से बड़े हॉस्पिटल में चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी बड़ी से बड़ी बीमारी का बिना पैसे के गरीब व्यक्ति अपना इलाज करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आमजन को यह सुविधा उपलब्ध करवाने में राजस्थान देश का पहला राज्य है।  इस योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज किसी भी सरकारी या गैर सरकारी चिकित्सालय में निः शुल्क करवाया जा सकता है । 

       उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में ग्राम पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।  ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए आपसी सहयोग से काम करते हुए ग्राम पंचायत में आमजन को समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना के हिसाब से कार्य स्वीकृत कर आमजन को सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं। 

 उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र का सर्वागीण विकास संभव है। परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने उच्च अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।  उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। सभी युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर उच्च पदों पर पहुंचने का प्रयास करें तथा स्वयं का, अपने परिवार का, क्षेत्र का व प्रदेश का नाम रोशन करे। 

      इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।