गुडा़मालानी आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष का तूफानी दौरा बाड़मेर
गुडा़मालानी आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष का तूफानी दौरा
गुडा़मालानी आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष का तूफानी दौरा
बाड़मेर
गुडा़मालानी के आरएलपी मीडिया प्रभारी पीराराम माचरा ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी गुडा़मालानी के ब्लॉक अध्यक्ष ताजाराम सियाग तूफानी दौरे पर रहे। गुडा़मालानी विधानसभा क्षेत्र के आलपुरा में अध्यापक फगलूरामजी मंडा, बोर चारणान में किसनारामजी जाजड़ा, रोली में अध्यापक चुन्नीलालजी पूनिया आदि के यहां शादी समारोह में भाग लेकर दूल्हा को नववैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान आलपुरा सरपंच देवेंद्र खिलेरी, बोर चारणान सरपंच रामलालजी जाणी, युवा नेता छगनजी जाणी, डबोई सरपंच हरिरामजी जाजड़ा, रोली सरपंच रामलालजी बैरड़, आरएलपी के गुडा़मालानी उपाध्यक्ष पुरखारामजी, धोरीमना आरएलपी उपाध्यक्ष गोरधनरामजी ढाका, युवा नेता हनुमानरामजी आसू, अध्यापक रामारामजी डऊकिया, आरएलपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालाराम जी जाणी, युवा नेता तेजाराम जी सियोल रामजी का गोल आदि साथ में उपस्थित रहे। यह जानकारी युवा मोर्चा के ब्लाक गुडा़मालानी अध्यक्ष बालाराम जाणी ने दी। इस प्रकार आरएलपी ब्लॉक अध्यक्ष का तूफानी दौरा रहा और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।