कोविड़ प्रोटोकॉल की कठोरता से हो पालना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले के खिलाफ़ होगी सख्त कार्रवाई -विरेन्द्र कुमार
कोविड़ प्रोटोकॉल की कठोरता से हो पालना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले के खिलाफ़ होगी सख्त कार्रवाई -विरेन्द्र कुमार

कोविड़ प्रोटोकॉल की कठोरता से हो पालना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले के खिलाफ़ होगी सख्त कार्रवाई -विरेन्द्र कुमार
जालोर
जालोर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सिया रघुनाथदान के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने सोमवार को राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह एवं नर्मदा कॉलोनी स्थित वात्सल्य चाइल्ड केयर होम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सर्दी के मौसम को देखते हुए बालकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जावे, उन्हें उचित व गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध करवाया जावे। बालकों को नियमानुसार उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखे। मौसम को देखते हुए बालकों के स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करवाई जावे एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाई जावे। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि छोटे शिशुओं का विशेष ध्यान रखा जावे, अन्य किसी व्यक्ति को शिशु के पास नहीं आने दे उचित दूरी बनाए रखे। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए हर समय मास्क का उपयोग किया जावे, समय समय पर हाथों को सेनेटाइज किया जावे, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जावे, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि कोविड 19 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया जावे। इसी प्रकार चाइल्ड केयर होम में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिये कि 15 साल से अधिक उम्र के बालकों का कोविड बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाया जावे, गृह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को सेनेटाइज करवाने के बाद ही प्रवेश दिया जावे, आवश्यक दूरी बनाए रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों के कोविड बचाव हेतु आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाया जावे। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि यदि किसी बालक या कर्मचारी को खांसी, बुखार आदि के लक्षण हो तो उनको अन्य से अलग कक्ष में रखा जावे तथा उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जावे।