बेंगू पंचायत समिति में अनियमितताओ को लेकर जिला कलेक्टर पोसवाल को ज्ञापन सौंपा

बेंगू पंचायत समिति में अनियमितताओ को लेकर जिला कलेक्टर पोसवाल को ज्ञापन सौंपा

चित्तौड़गढ़ /महेन्द्र धाकड़


जिले के बेगूँ पंचायत समिति में अनियमितता के चलते जिला प्रमुख के सानिध्य में सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।  ज्ञापन में बताया कि दलित प्रधान की अनुमति बिना पंचायत समिति क्षेत्र से विभिन्न योजना अंतर्गत स्वीकृति जारी करने से विकास अधिकारी एवं कर्मचारीयो की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया ।
 बेंगू प्रधान नारू भील ने ज्ञापन में बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 में निर्वाचित होकर पंचायत समिति बेंगू प्रधान पद पर कार्यरत हूं। विकास अधिकारी पंचायत समिति बेंगू संजय कुमार शर्मा मूल पदनाम अतिरिक्त विकास अधिकारी द्वारा पंचायत समिति की विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति जारी करने हेतु खाली पेपर पर हस्ताक्षर करा लेखाकर्म से मिलीभगत कर स्वेच्छा से कार्यों का आंकलन करते हुए स्वीकृति जारी करने की कार्रवाई अमल में लाई गई। इनके द्वारा पूर्व में भी पंचायत समिति सदस्यों की सहमति अनुसार स्वीकृति जारी करने की कार्रवाई संपादित की गई। इसमें लेखाकार की मिलीभगत की कार्रवाई की जाती है। बेंगू प्रधान नारू भील ने कहा कि कि मेरे द्वारा विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु कोई अनुशंसा नहीं की गई। अतः गलत फर्जी अनुशंसा के आधार पर जारी सभी स्वीकृत निरस्त करवाएं तथा विकास अधिकारी एवं लेखाकर्मी द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं कार्यों की स्वीकृति यहां जारी करने की कार्यवाही को मध्यनजर रखते हुए भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा जाकर इनका मुख्यालय अन्यत्र किया जाने की कार्रवाई की मांग की है। वर्तमान प्रधान पद के कार्य में विकास कार्यों की जांच करवाने का आदेश देवें। प्रधान पंचायत समिति बेगू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में निर्णय लिया गया प्रधान द्वारा जो भी पंचायत समिति में विभिन्न योजनाओं की अनुशंसा जारी की गई है जो प्रधान जानकारी बिना जारी की गई है तथा प्रधान द्वारा आज तक कोई स्वीकृत के संबंध में हस्ताक्षर नहीं किए। जो भी पूर्व में स्वीकृति जारी की गई उसे तत्काल निरस्त किया जाए। सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। अतः प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी प्रधान के बिना विभिन्न योजनाओं की जो स्वीकृति जारी की गई उन्हें तत्काल निरस्त की जावे। बेगू विधानसभा मीडिया राजू धाकड़ ने बताया कि इस मौके पर बेगू प्रधान नारू भील, बेगू नगर अध्यक्ष सीपी जोशी, चेची मंडल लीला शंकर धाकड़, नंदवाई मंडल राघवेंद्र सिंह चुंडावत, कमांड मंडल शंकर लाल कुमावत एवं सभी पंचायत समिति सदस्य व अनेक भाजपा कार्यकर्ता की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया।