दो दिवसीय उन्नत बकरी पालन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन।
दो दिवसीय उन्नत बकरी पालन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन।

सिरोही
दो दिवसीय उन्नत बकरी पालन एवं प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अनुसूचित जाति उपयोजना एवं प्रचार शिक्षा निदेशालय बिकानेर द्वारा पशु विज्ञान केन्द्र सिरोही में हुआ आज मंगलवार समापन,शिविर में सिरोही नस्ल की बकरी की उपयोगिता और आर्थिक महत्व को बताया गया साथ ही अजोला हरे चारे का पशु आहार में महत्व व हरे चारे का आचार साइलेज बनाने का तरीका बताया गया,शिविर में शामिल हुए 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए,शिविर के दौरान डॉ सुदीप सोलंकी,डॉ नरसी राम गुर्जर,डॉ दीपक गिल ने आदि ने अपनी सेवाएं दी।