अचानक बेकाबू होकर पलटी कार,एक की मौत
अचानक बेकाबू होकर पलटी कार,एक की मौत

पाली
अचानक बेकाबू होकर पलटी कार,एक की मौत
मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के ईसाली के निकट देर रात शनिवार को तेज रफ्तार के कारण एक कार असंतुलित होकर पलट गई।दो जने घायल हो गए,हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई|पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों का उपचार शुरू करवाया।थाने के ASI नरपतसिंह ने बताया कि शनिवार रात को जेतपुरा-ईसाली के बीच कादू मोड पर तेज रफ्तार के कारण कार पलट गई। कार में सवार उदयपुर जिले के कालिया घाटी ओपरेटा निवासी 23 वर्षीय राजू पुत्र मनाराम की मौत हो गई तथा 32 वर्षीय नाथू पुत्र बाबूलाल घायल व कार चालक घायल हो गया। मारवाड़ जंक्शन अस्पताल में मृतक का शव रखवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।जांच में सामने आया कि मृतक क्षेत्र में लड़कियां काटने का काम करता था।