शिवगंज में अनाराम देवासी की आत्महत्या मामला, 4 दिन से धरना जारी
शिवगंज में अनाराम देवासी की आत्महत्या मामला, 4 दिन से धरना जारी
सिरोही
शिवगंज में अनाराम देवासी की आत्महत्या मामला, 4 दिन से धरना जारी ।
शिवगंज में 4 दिन बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया शव,प्रदर्शनकारियों का आरोप, शिवगंज के एक पूंजीपतियों के आगे सिरोही पुलिस नतमस्तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर देवासी समाज का धरना जारी अनाराम देवासी ने सुसाइड नोट में जनक सोनी और नारायण देवासी को आत्महत्या का बताया जिम्मेदारी मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात एएसपी देवेंद्र शर्मा पहुंचे मौके पर समाज के लोगों से की जा रही है समझाइश धरना स्थल पर पूर्व मंत्री सहित समाज के जनप्रतिनिधि व सैकड़ों लोग है मौजूद, चोथे दिन भी जारी है धरना, देवासी समाज के नेताओं ने समाज के सभी लोगों को धरने में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा ।