सुप्रीम कोर्ट की फटकार:कोरोना से मौत पर मुआवजा देने में राजस्थान के सबसे बुरे हाल हैं

सुप्रीम कोर्ट की फटकार:कोरोना से मौत पर मुआवजा देने में राजस्थान के सबसे बुरे हाल हैं

सुप्रीम कोर्ट की फटकार:कोरोना से मौत पर मुआवजा देने में राजस्थान के सबसे बुरे हाल हैं
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार:कोरोना से मौत पर मुआवजा देने में राजस्थान के सबसे बुरे हाल हैं

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट की फटकार:कोरोना से मौत पर मुआवजा देने में राजस्थान के सबसे बुरे हाल हैं

जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि एक हफ्ते में पीड़ित परिवारों को मुआवजा दें अन्यथा कोर्ट कड़ी कार्रवाई करेगा।पीड़ित परिजन को मुआवजा न देने पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान को कड़ी फटकार लगाई है। पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सबसे खराब स्थिति राजस्थान के लोगों की है।सरकार कुछ छिपा रही है। जस्टिस शाह ने केरल सरकार को भी फटकार लगाते हुए कहा- आप जैसे कल्याणकारी राज्य से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी।  40,825 लोगों की मौत कोरोना से हुई और अब तक 528 लोगों को मुआवजा मिला। कोर्ट ने पिछली सुनवाई पर महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, केरल, जम्मू-कश्मीर, बंगाल और तेलंगाना राज्यों को नोटिस जारी कर उनसे कोरोना पर मौत संबंधी मुआवजा वितरण संबंधी डेटा कोर्ट में दायर करने को कहा था। निर्देश के बावजूद पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल रहा। महाराष्ट्र में कोरोना से 1,41,025 मौतें हुईं पर मुआवजा 12 हजार परिवारों को ही दिया गया।कोर्ट ने कहा- कितने लोगों को मुआवजा दिया और कितने लोगों ने मुआवजे का आवेदन किया, राजस्थान सरकार ने अब तक इसकी जानकारी नहीं दी।