सुविवि का समारोह कल:एमपीयूएटी के 15वें दीक्षांत में 938 उपाधियां देंगे राज्यपाल मिश्र

सुविवि का समारोह कल:एमपीयूएटी के 15वें दीक्षांत में 938 उपाधियां देंगे राज्यपाल मिश्र

सुविवि का समारोह कल:एमपीयूएटी के 15वें दीक्षांत में 938 उपाधियां देंगे राज्यपाल मिश्र
सुविवि

उदयपुर
सुविवि का समारोह कल:एमपीयूएटी के 15वें दीक्षांत में 938 उपाधियां देंगे राज्यपाल मिश्र

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 15वां दीक्षांत समारोह सोमवार को सुविवि के विवेकानंद सभागार में राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में होगा।समारोह 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे विवेकानंद ऑडिटोरियम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में राज्यपाल कलराज मिश्र के सान्निध्य में होगा।  15वें दीक्षांत समारोह में 180 पीएचडी उपाधि धारकों को डिग्री दी जाएगी। एक विद्यार्थी को चांसलर्स गोल्ड मेडल और कुलपति द्वारा अपने पिता की स्मृति मे श्री फूल सिंह राठौड़ मेमोरियल स्वर्ण पदक सहित 38 स्वर्ण पदक देंगे। संकायों में 13 स्वर्ण पदक, स्नातकोत्तर स्तर पर 16 व पीएचडी स्तर पर 5 और जैन इरिगेशन द्वारा इंजीनियरिंग संकाय के 2 छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।कुलपति डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कृषि, इंजीनियरिंग, सामुदायिक विज्ञान, खाद्य एवं आहारिकी, डेयरी टेक्नोलॉजी व मात्स्यकी संकाय में 706 स्नातक, 150 स्नातकोत्तर व 82 विद्या-वाचस्पति की उपाधियां दी जाएंगी।