कोटा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
कोटा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
कोटा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
सरकारी नालियों पर कब्जा करके बनाया गया शौचालय व मकान
शक्तिनगर(सोनभद्र)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है सरकारी नालियों पर भी कब्जा करके शौचालय व मकान बना दिये गये है,आपको बताते चले कि कोटा ग्राम पंचायत(जवाहर नगर बस्ती) में एनटीपीसी परियोजना द्वारा विस्थापितों को 40×60 वर्ग फिट का प्लॉट आवंटित किया गया है और प्लॉट से सटे नालियों का भी निर्माण करवाया गया है, जिससे सड़को पर पानी जमाव न हो सके एवं गाँव मे साफ-सफाई बना रहे। लेकिन वहीँ विस्थापित रामअजोर पनिका पुत्र स्व: भाईलाल पनिका द्वारा प्लॉट से सटे नालियों पर कब्जा करके शौचालय व मकान बना दिया गया है और तो और सड़क के किनारे से सटा कर घेराबंदी कर पेड़ पौधे भी लगा दिया गया है। एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश मे स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है कि गाँव, घर, मुहल्ला, आस-पास में साफ सफाई रह सकें।वही दूसरी तरफ स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है जब इस विषय मे कोटा ग्राम प्रधान प्रमोद तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मैं कई बार समझा-समझा के परेशान हो गया हूँ लेकिन ये लोग हमारी बात नही मानते है।नालियों पर कब्जा करके स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खबर के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएं।