स्वरूपगंज पुलिस के हाथ लगी एक और बडी सफलता
स्वरूपगंज पुलिस के हाथ लगी एक और बडी सफलता

सिरोही
स्वरूपगंज पुलिस के हाथ लगी एक और बडी सफलता
बरलूट थाने में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण में फरार अभियुक्त रमेश कुमार को पुलिस ने कर्नाटक से किया दस्तयाब ,स्वरूपगजं पुलिस ने डोडा तस्करी में मौके से फरार आरोपी रमेश को किया गिरफ्तार,रुपये लेकर तस्करों को छोड़ने के बहुचर्चित प्रकरण में आरोपी है अभियुक्त रमेश कुमार ,स्वरूपगंज SHO हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार पूरे मामले में बरलूट थाने की तत्कालीन SHO सीमा जाखड़ सहित तीन कॉस्टेबल को सेवा से किया जा चुका है बर्खास्त।