टीबी न पसारे हमारे गांव"* राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा अभियान के तहत सिरोही रेवदर मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है मैं आयोजित ब्लॉग मीटिंग

टीबी न पसारे हमारे गांव"* राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा अभियान के तहत सिरोही रेवदर मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है मैं आयोजित ब्लॉग मीटिंग
दिनांक 29 सितंबर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवदर में आयोजित ब्लॉक मीटिंग में सीएमएचओ,बीसीएमओ,पीएससी चिकित्साधिकारी , एस,टी,एल,एस, गौतम वैष्णव, एस.टी.एस रघुवीर सिंह, टीवी चैंपियन,सभी कंप्यूटर ऑपरेटर,सीएसओ ने भाग लिया!इसमें एनटीपी प्रोग्राम के अंतर्गत 15 अगस्त 2022 से 23 अगस्त 23 अप्रैल 2023 तक चलने वाले *"टीबी न पसारे हमारे गांव"* के अंतर्गत रेवदर की पांच पंचायत जिसमें रेवदर मार्वल बाट अनादरा सिरोही को टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा चयनित किया गया है अतः ब्लॉक मीटिंग में एएनएम को इस योजना के बारे में समझाया और बताया कि आपके पंचायत में टीवी जांच से संबंधित सामग्री आपके पंचायत में उपलब्ध करा दी गई हैं! सभी पंचायतों में टीबी फोरम के अंतर्गत सरपंच,उपसरपंच सभी वार्ड पंच, प्रधानाचार्य, संबंधित पीएचसी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम,आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी ,कार्यकर्ता टी.बी. चैंपियन, सी. एच .ओ .को शामिल किया गया है उसके अंतर्गत इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में जो भी टी.बी. के संभावित मरीज हैं, उन्हें नजदीकी पीएससी सेंटर पर भेजकर लेबोरेटरी में जांच करवाना एवं उसकी रिपोर्ट प्राप्ति कर उस रिपोर्ट से संबंधित अगर पॉजिटिव पाई जाता है तो उसे उसकी दवाइयां शुरू करना है एवं उसकी 7 दिन के भीतर cbnaat जांच के लिए सिरोही भेजना है! उन्हें बताया गया कि टी. बी. फोरम के सभी सदस्य अभियान *"टी.बी.न पसारे हमारे गांव"* के अंतर्गत पंचायत की मॉनिटरिंग करेंगे और सहभागिता देंगे! साथ ही 1 सप्ताह में एक बार ए एन एम,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर प्रत्येक वार्ड में जाकर सर्वे करेंगे तथा संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें समय-समय पर जांच हेतु संबंधित पीएससी पीएससी के संबंधित पीएसी की लैबोरेट्री में स्पुटम में जांच हेतु भेजा जाएगा!