नवचयनित प्रतिभा का पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने किया सम्मान*

*नवचयनित प्रतिभा का पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने किया सम्मान*
*● न्यूज़ रथ मीडिया / रिपोर्टर-- जगदीश दहिया.*
बाड़मेर : पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा महावीर नगर में नवचयनित प्रतिभा का सम्मान किया गया । राजस्व विभाग में पटवारी पद पर चयन होने पर बाड़मेर की बेटी पवन पुत्री उदयराज शेजू का पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । पवन शेजू लगातार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है, इस दौरान उनका राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर चयन हुआ । पूर्व रेंजर जीआर सेजू ने माला पहनाकर नव चयनित प्रतिभा का बहुमान किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि परिश्रम करने से मंजिल अवश्य मिलती है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पवन ने शिक्षित युवाओं के लिए नया संदेश लिया है। नियमित अध्ययन एवं एकाग्रता से मेहनत करने पर मंजिल अवश्य मिलती है पटवारी पद पर चयन होने परिवार एवं रिश्तेदारों ने खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर संपत राज बोस पूर्व पार्षद, संजय शेजू, मटकोर देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।