शिक्षक संघ अम्बेडकर राजस्थान शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुआ
Teacher's Association Ambedkar State level conference of Rajasthan Teacher's Association organized in Jaipur
शिक्षक संघ अम्बेडकर राजस्थान शिक्षक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुआ
शिक्षक संघ अंबेडकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर का राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 नवंबर 2022 को हुआ संपन्न जिसमें माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि गोविंद राम मेघवाल भजन लाल जाट टीकाराम जूली प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा अध्यक्षता की गई बताऊं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं गौतम बुद्ध को पुष्प अर्पित किए गए अतिथियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को संगठन द्वारा मांग पत्र सौंपा गया प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया मांग पत्र के अनुसार जिसमें रोस्टर रजिस्टर बैकलॉग छात्रवृत्ति तृतीय श्रेणी स्थानांतरण किए जाएं मात्र शक्ति द्वारा आवाज उठाई गई तृतीय श्रेणी का स्थानांतरण किया जाए इस दौरान इस दौरान सभा अध्यक्ष सूजाराम इंखिया मोडाराम कड़ेला सत्य प्रकाश कोषाध्यक्ष देवा राम मीणा शीशराम कौशल्या झाला सुबोध कुमार विकास अग्रवाल लल्लूरामअनिल मीणा ओम प्रकाशमेघवाल मेगराज सी पी वर्मा मधुकर शिव चरण संचालन कृष्ण बारूपाल द्वारा किया गया
पत्रकार
ओम प्रकाश सोनी मावली