टीम इंडिया गुरु द्रविड़ के नक्शेकदम पर
टीम इंडिया गुरु द्रविड़ के नक्शेकदम पर
टीम इंडिया गुरु द्रविड़ के नक्शेकदम पर
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच ने कानपुर टेस्ट मैच के दौरान पिच क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को अच्छी पिच बनाने के लिए 35 हजार रुपए दिए थे।कानपुर टेस्ट मैच पांच दिन तक चला था।वहीं, मुंबई टेस्ट भी चार दिन तक चला।राहुल द्रविड़ जिस दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में विकेट देखने कप्तान रहाणे के साथ पहुंचे थे, तब उन्होंने विकेट को लेकर सवाल उठाए थे। BCCI और लोकल क्यूरेटर को पिच पर काम करने के लिए कहा था।टेस्ट मैच पांच दिन तक चला तो द्रविड़ ने पिच क्यूरेटर शिव कुमार और टीम को 35 हजार रुपए का इनाम दिया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट में सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया। टेस्ट के मैन ऑफ द मैच रहे मयंक अग्रवाल, जिन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए।14 विकेट और 70 रन बनाए, आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया |ये द्रविड़ और कोहली की एक साथ पहली सीरीज थी।