टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के रक्त सैनिक ने उदयपुर में मरीज को दिया जीवनदान

टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के रक्त सैनिक ने उदयपुर में मरीज को दिया जीवनदान

टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के रक्त सैनिक ने उदयपुर में मरीज को दिया जीवनदान

टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के रक्त सैनिक ने उदयपुर में मरीज को दिया जीवनदान

चित्तौड़गढ़। टीम जीवनदाता हर मरीज के लिए संजीवनी का बखूबी काम कर जीवन बचा रही है। जब भी किसी मरीज की आह सुनाई देती है तुरन्त टीम के रक्त सैनिक मदद के लिए चाहे दिन हो या रात हमेशा तैयार रहते है। सिर्फ उन्हें एक मेसेज या कॉल की जरूरत होती है, तुरन्त मदद के लिए दौड़ पड़ते है। बुधवार को बस्सी निवासी 65 वर्षीय मरीज रूपदास वैष्णव को उदयपुर के निजी चिकित्सालय अनन्ता हॉस्पिटल में हार्ट की सर्जरी के लिए 4 यूनिट खून की आवश्यकता हुई परिवार के सदस्यों द्वारा 2 यूनिट रक्त रिप्लेसमेंट द्वारा व्यवस्था कर ली थी लेकिन फिर भी शेष 2 यूनिट खून मरीज रूपदास की हार्ट सर्जरी में बाधा पैदा कर रहा था तभी परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया और मदद की गुहार लगाई संस्था ने तुरन्त उदयपुर में अध्ययनरत देवली (टोंक) निवासी रक्तमित्र 23 वर्षीय पंकज धाकड़ से मदद हेतु अनुरोध किया पंकज धाकड़ कुछ दिनों पहले ही संस्था को रक्तदान की इच्छा जाहिर कर चुके थे उस समय पंकज धाकड़ अपने गांव देवली निकल रहे थे,लेकिन धाकड़ पहले इंसानियत का फर्ज निभाते हुए अपने मित्र केकड़ी निवासी 23 वर्षीय हनुमान नागर को साथ लेकर मदद के लिए अनन्ता हॉस्पिटल के लिए निकल पड़े जहां उन्होंने मरीज रूपदास वैष्णव की सफल हार्ट सर्जरी के लिए दोनों मित्रों ने रक्तदान कर मरीज का जीवन बचाया धाकड़ इससे पहले भी इमरजेंसी में टीम जीवनदाता के माध्यम से रक्तदान कर कैंसर पीड़ित मरीज के लिए रक्तदान कर चुके है।इस बार भी संस्था से वादा किया कि हर बार जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़ेगी तो ने हमेशा उनकी मदद हेतु तत्पर रहूंगा यही वास्तव में असली मानवता है हर युवा को अपना नैतिक कर्त्तव्य समझते हुए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य मे आगे आना चाहिए।