ग्राम पंचायत उड़वारियाँ मे तहसील स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अधिकारी रहे उपस्थित।

सिरोही:-
ग्राम पंचायत उड़वारियाँ मे तहसील स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अधिकारी रहे उपस्थित।
रेवदर तहसील के ग्राम पंचायत उड़वारियाँ के सुन्धामाता वाटिका में पंचायत समिति स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ, सुन्धा माता वाटिका में 500 पौधे ओर लगाए, कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सिर्फ पौधे लगाने से कुछ नही होता उसकी समय समय पर देख रेख करना और उसे बड़ा करना हमारी भूमिका होती हैं सभी से पौधे लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ टी शुभमंगला, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पंचायत समिति रेवदर प्रधान राधिका देवासी, उपखण्ड अधिकारी दुदाराम, सरपंच जेताराम चौधरी, उप सरपंच उकाराम देवासी, वार्ड पंच चेतन राणा व ग्रामीण मौजूद रहे।