उदयपुर के मोत्ति चौहट्टा मेन सिटी में कार पलटते पलटते रह गई!
उदयपुर के मोत्ति चौहट्टा मेन सिटी में कार पलटते पलटते रह गई!
उदयपुर के मोत्ति चौहट्टा मेन सिटी में कार पलटते पलटते रह गई!
उदयपुर में चल रहै स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर जनता परेशान जहा चाह वहाँ गड्डा खोदा ओर उसे खुला छोड़ दिया, नाही काम को लेकर कोई नियम है नाही कोई दिशा निर्देश जहा समझ मे आया वाह गड्डा खोदा ओर उसे वेसे ही छोड़ दिया और इश्का खामियाजाना जनता को भुगतना पढ़ रहा है सीसी रोड से कही कही पानी के बहाव से फिसलन से या खुले गड्ढे से किसी का मुंह टूट रहा तो कही हाथ पेर ओर कही मोटर वाहनों का नुकसान । एक ओर कोरोना की मार तो दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के खड्डों से परेशानी उदयपुर पर तो जैसे शनि की साढ़े साती लगी हुई है । इशी का एक वीडियो ये सामने है मोती चौहट्टा में सोमवार को क्षेत्रवासी कि कार पलटते पलटते रह गई , घाटी के एक और वैद्युत का खंबा था तो घाटी के दूसरी ओर बड़ा सा खड्डा जिसमें कार पलटते पलटते रह गई और बड़ा हादसा होने से टल गया ओर क्षेत्र वासियों की मदद से कार को सही किया गया